उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद में मनरेगा मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत, एक घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के शिकोहाबाद-नानेमऊ रोड पर मनरेगा के तहत काम कर रहे तीन मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना उस समय हुई जब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत सड़क किनारे निर्माण कार्य चल रहा था। काम कर रहे मजदूरों में 35 वर्षीय सतेंद्र, 25 वर्षीय विष्णु और 30 वर्षीय देवेंद्र कुमार सिंह शामिल थे। सिरसागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अन्वेष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सतेंद्र और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवेंद्र घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार की टीम को मौके पर भेजा गया है, जो पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की कार्रवाई कर रही है।

स्थानीय ग्रामीणों में हादसे को लेकर शोक और भय का माहौल है। मौसम विभाग ने पहले ही बिजली गिरने की आशंका जताई थी, लेकिन पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती गई। प्रशासन ने लोगों से बिजली चमकने के दौरान खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button