प्यार, धोखा और खून – मेघालय मर्डर मिस्ट्री!

शादी के महज 12 दिन बाद ही एक नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली। यह सनसनीखेज मामला मेघालय के चेरापूंजी (सोहरा) क्षेत्र से सामने आया है, जहां 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की लाश 2 जून को गहरी खाई से बरामद हुई थी। हनीमून के बहाने पत्नी सोनम रघुवंशी अपने पति को मेघालय लेकर आई और 23 मई को अपने प्रेमी और उसके साथियों से मिलकर उसकी हत्या करवा दी। पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय सोनम का प्रेम संबंध इंदौर के ही राज कुशवाहा से था, जो उसके पारिवारिक बिजनेस में काम करता था। शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा। सोनम ने 20 लाख रुपये की सुपारी देकर प्रेमी और उसके तीन दोस्तों से हत्या करवाई।
हत्या की साजिश बेहद सुनियोजित थी। 21 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे और 23 मई को मावलाखियात की पहाड़ी पर ट्रेकिंग के बहाने पहुंचे, जहां पहले से घात लगाए हत्यारों ने राजा की हत्या कर दी। लाश को खाई में फेंकने में खुद सोनम ने मदद की। इसके बाद सोनम गुवाहाटी और फिर इंदौर लौट गई।
शुरुआत में पुलिस को शक था कि सोनम लापता है, लेकिन 9 जून को जब वह उत्तर प्रदेश में सकुशल मिली, तब पूरा मामला उजागर हुआ। जांच में पता चला कि हत्या के दिन सोनम और राज कुशवाहा लगातार संपर्क में थे।
मेघालय पुलिस के एसपी विवेक सईम के अनुसार, हत्यारों की फरारी, लोकेशन और योजना यह साफ दर्शाती है कि पूरा प्लान पहले से तैयार था। अब सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी जाएगी और हत्या स्थल पर क्राइम सीन दोबारा रिक्रिएट किया जाएगा।



