क्राइम

भदोही में इश्क़ ने ली जान: प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मौत से पहले लड़की संग डाली रील

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय श्याम सुंदर नामक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली। मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के हरिरामपुर गांव का है। सोमवार देर रात युवक का शव कमरे में पंखे से लटका मिला।

पुलिस के अनुसार, श्याम सुंदर सात भाई-बहनों में सबसे छोटा था और इण्टरमीडिएट तक पढ़ाई करने के बाद गांव में ही मजदूरी, नाटक मंडली में अभिनय और वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता था। घटना की रात उसने फेसबुक पर एक युवती के साथ सेल्फी पर दर्द भरी रील पोस्ट की और उसके बाद आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, श्याम सुंदर का प्रेम संबंध रिश्तेदारी की एक शादीशुदा युवती से था। बताया जा रहा है कि युवती ने शादी के बावजूद अपने पति से संबंध बनाने से इनकार कर दिया था और दोनों अलग हो गए थे। दोनों अब शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजनों की असहमति इस रिश्ते के बीच में दीवार बन रही थी।

घटना की जानकारी रात 12 बजे परिजनों को हुई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाजा तोड़ा और श्याम को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

फिलहाल, युवक की आत्महत्या के पीछे की असली वजह प्रेम में धोखा या पारिवारिक दबाव थी, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button