उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

लखनऊ: शादीशुदा प्रेमिका के घर मिला युवक का शव

 गला दबाकर हत्या या आत्महत्या? प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला, महिला हिरासत में

लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक अर्पित (21 वर्ष) का शव उसकी शादीशुदा प्रेमिका के घर में संदिग्ध हालत में मिला। युवक की पहचान फर्रुखाबाद चिल्लावां निवासी अर्पित के रूप में हुई है, जो बीते दो वर्षों से आज़ादनगर, तपोवन नगर में रहने वाली महिला सुमन मौर्य के साथ प्रेम-प्रसंग में था। अर्पित का एक प्लॉट सुमन के घर के पास ही है, जहां वह गाय पालता था और रोजाना चारा देने के बहाने प्रेमिका से मिलने भी आता था। मंगलवार रात जब अर्पित घर नहीं लौटा तो उसके फूफा ने जानकारी दी कि वह पास के घर में बेहोश पड़ा है। जब परिजन वहां पहुंचे तो अर्पित चारपाई पर अचेत अवस्था में मिला।

उसे तत्काल लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी बीच परिजनों ने देखा कि जिस घर में अर्पित मिला, उस पर ताला लग चुका था और वहां के लोग फरार थे। मृतक के भाई ने छोटू मौर्य उर्फ राजकुमार, उसकी पत्नी सुमन और उनके परिवार पर हत्या का संदेह जताया है। सरोजिनी नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला सुमन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में प्रेम-संबंध की पुष्टि हुई है। पहले यह कहा जा रहा था कि दोनों ने जहर खाया था, लेकिन सुमन के होश में आने पर यह बात गलत साबित हुई। पूछताछ में सुमन ने बताया कि अर्पित बार-बार उससे भाग चलने की जिद कर रहा था। इनकार करने पर उसने गुस्से में फांसी लगा ली। सुमन ने पड़ोस के युवक की मदद से उसे फंदे से उतारा लेकिन इसी दौरान वह खुद भी बेहोश होकर गिर पड़ी। होश आने पर उसने पति को सूचना दी और दोनों घर में ताला लगाकर फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button