लखनऊ: चोरी करने घुसे बदमाशों की फायरिंग, अपना ही साथी घायल

लखनऊ में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। बदमाश एक किसान के घर चोरी करने घुसे थे, लेकिन घरवालों की जागरूकता से उनकी साजिश नाकाम हो गई। शोर मचते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी, लेकिन गोली उनके ही एक साथी को लग गई। घायल साथी को लेकर बाकी बदमाश फरार हो गए।
घटना का पूरा विवरण
राजधानी के एक गांव में सोमवार देर रात कुछ बदमाश चोरी की नीयत से एक किसान के घर में घुसे। परिवार के सदस्यों ने आहट सुन ली और तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। घबराए बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग कर दी, लेकिन गोली उनके ही एक साथी को लग गई।
खून के छींटे छत से खेत तक
घटना के बाद बदमाश जल्दबाजी में अपने घायल साथी को लेकर फरार हो गए। खून के निशान छत से लेकर खेत तक फैले मिले, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले।
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल सके।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



