लखनऊ

लखनऊ में गोलीकांड: छात्रों के झगड़े का विरोध करने पर महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छात्रों के दो गुटों के झगड़े का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। झगड़े को शांत कराने की कोशिश कर रहे दंपती पर गोलियां चला दी गईं, जिसमें महिला सारिका श्रीवास्तव की मौत हो गई। यह वारदात सैरपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर गांव में शनिवार रात करीब 11:30 बजे हुई। मृतका के पति श्यामजी श्रीवास्तव, जो मेक्लियोड फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर हैं, ने बताया कि वह और उनकी पत्नी छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान उनके घर के सामने हॉस्टल के कुछ छात्र और बाहर के कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे

श्यामजी ने झगड़ा देख लड़कों को शांत करने की कोशिश की और कहा कि वह पुलिस को बुलाने जा रहे हैं। इस पर गुस्साए छात्रों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे सारिका श्रीवास्तव के सीने में जा लगी

गोली लगते ही श्यामजी पत्नी को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि झगड़ा किन कारणों से हुआ था और उसमें कौन-कौन लोग शामिल थे। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है

Related Articles

Back to top button