लखनऊ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, राजधानी में फ्लैग मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। लखनऊ पुलिस ने पूर्वी ज़ोन में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार शाम फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) के निर्देशन में निकाला गया, जिसमें समस्त थाना क्षेत्रों के प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ भाग लिया।
फ्लैग मार्च खासतौर पर भीड़भाड़ वाले बाज़ारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में किया गया। इसका उद्देश्य नागरिकों में यह संदेश देना था कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी तरह की अराजकता या आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए तैयार है। पुलिस की इस तत्परता को देखकर स्थानीय लोग भी काफी आश्वस्त नजर आए। लोगों ने सुरक्षा बलों के साथ संवाद भी किया और भरोसा जताया कि शहर में शांति बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अहम है।
फ्लैग मार्च के दौरान यातायात व्यवस्था को भी विशेष रूप से नियंत्रित किया गया ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में लगातार गश्त और सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
यह फ्लैग मार्च न सिर्फ सुरक्षा का प्रतीक था, बल्कि जनता और पुलिस के बीच भरोसे का सेतु भी साबित हुआ।


