उत्तर प्रदेश

लखनऊ: वक्फ संशोधन बिल पर मायावती ने उठाए सवाल

लखनऊ वक्फ संशोधन बिल को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यह बिल जल्दबाजी में लाया गया और सरकार को चाहिए था कि इसे पास कराने से पहले जनता को समझने और राय देने का पर्याप्त समय देती। मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा कि, “संसद में वक्फ संशोधन बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की चर्चा सुनने के बाद यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने का और समय देती, तो यह ज़्यादा उचित होता। साथ ही यदि लोगों के संदेहों को पहले दूर कर दिया जाता, तो हालात बेहतर होते।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने इस बिल को जिस जल्दबाज़ी में पास कराया है, वह प्रक्रिया उचित नहीं रही। मायावती ने यह भी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस कानून का दुरुपयोग होता है, तो उनकी पार्टी मुस्लिम समाज के साथ खड़ी होगी और इस बिल का विरोध करेगी। गौरतलब है कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित कर दिया गया है। अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। इस विधेयक को लेकर देशभर में बहस तेज हो गई है और विपक्षी दल लगातार सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं।

बसपा प्रमुख का यह बयान आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button