लखनऊ

लखनऊ: अब रोडवेज बस स्टैंड शहर के बाहर, यात्रियों को राहत मिलेगी

 मास्टर प्लान 2031 में 165 एकड़ जमीन आरक्षित, 5 नए बस स्टैंड बनेंगे

लखनऊ: राजधानी में रोडवेज यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। परिवहन निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) मिलकर शहर के बाहर 5 नए बस स्टैंड बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके लिए LDA ने 165 एकड़ जमीन आरक्षित कर इसे मास्टर प्लान 2031 में शामिल कर लिया है।

 क्या है योजना:

  • 5 नए बस स्टैंड लखनऊ के बाहरी क्षेत्रों में बनाए जाएंगे।

  • बसंतकुंज (हरदोई रोड) सेक्टर-ए में पहला बस स्टैंड बनेगा, जिसकी जमीन 5 एकड़ है।

  • भविष्य में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और अन्य मुख्य मार्गों के नजदीक भी बस स्टैंड प्रस्तावित हैं।

  • इन बस स्टैंड्स से यात्रियों को शहर के भीतर नहीं आना होगा, यात्रा सीधे बाहर से शुरू हो सकेगी।

 जमीन और मूल्य:

  • कुल आरक्षित जमीन: 165 एकड़

  • किसानों से खरीदी जाएगी जमीन

  • दर तय: ₹36,250 प्रति वर्गमीटर

क्यों है यह जरूरी?

  • शहर के बस अड्डे पहले से ही भीड़भाड़ वाले हैं।

  • नए बस स्टैंड बनने से शहर के ट्रैफिक पर भी असर कम होगा।

  • शहर के बाहरी इलाकों के लोगों को रोडवेज सुविधा उनके पास ही मिलेगी।

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। निर्माण कार्य मास्टर प्लान 2031 के तहत होगा, इसलिए किसी अन्य निर्माण की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button