राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में हर्निया ऑपरेशन के दो दिन बाद मरीज की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर शराब के नशे में था और लापरवाही के चलते मरीज की जान चली गई। मृतक की पहचान बिजनौर थाना क्षेत्र के माती स्थित गांधी नगर निवासी मनोज नाथ के रूप में हुई है, जो पेशे से सपेरा थे। उनकी पत्नी सोना देवी ने बताया कि 31 मार्च को पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें साउथ सिटी स्थित कॉर्पस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद डॉक्टरों ने 2 अप्रैल को ऑपरेशन किया।
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन करने आए डॉक्टर ने शराब पी रखी थी। जब इसका विरोध किया गया, तो अस्पताल प्रशासन ने उन्हें डांटकर चुप करा दिया। ऑपरेशन के बाद मनोज की तबीयत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन अस्पताल ने किसी को मिलने नहीं दिया और न ही कोई स्पष्ट जानकारी दी। पत्नी सोना देवी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे जब वे बाहर थीं, तभी अस्पताल ने एक शव को पिछले गेट से स्ट्रेचर पर बाहर निकालने की कोशिश की। परिजन शक के चलते दौड़े और शव पर पड़ी चादर हटाकर देखा तो वह मनोज का ही शव था।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र भेजा गया है। घटना से इलाके में रोष का माहौल है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.