लखनऊ: समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने गुरुवार को सपा के दलित सांसद रामजी सुमन के घर पर हुए हमले के विरोध में परिवर्तन चौक पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि हमलावरों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।
धरना प्रदर्शन के दौरान पल्लवी पटेल अपने हाथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रही थीं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के घर पर हमला सीधे तौर पर सरकार को चुनौती देने जैसा है।
पुलिस ने पल्लवी पटेल को हिरासत में लिया
धरना प्रदर्शन के बाद लखनऊ पुलिस ने पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। इससे पहले, पल्लवी पटेल अपने समर्थकों के साथ परिवर्तन चौक से विधानसभा तक मार्च निकालने की तैयारी में थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें परिवर्तन चौक पर ही रोक लिया और इको गार्डन भेज दिया।
पल्लवी पटेल का सरकार पर निशाना
पल्लवी पटेल ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं कि यूपी से गुंडे, माफिया और अपराधी खत्म हो चुके हैं, तो फिर ये लोग कौन हैं जो एक दलित सांसद के घर पर हमला कर रहे हैं?” उन्होंने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
			
			




