उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर

लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा मंत्री आवास के पास हुआ, जहां टक्कर के बाद बाइक उछलकर सीधे कार की बोनट पर चढ़ गई। गनीमत यह रही कि बाइक सवार युवक को मामूली चोटें ही आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर अचानक आमने-सामने आ गए। बाइक इतनी तेजी से टकराई कि वह सीधे कार के ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बाइक सवार को प्राथमिक सहायता दिलवाई।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। दुर्घटना में किसी प्रकार की गंभीर क्षति नहीं हुई और ना ही कोई जानमाल का भारी नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि विभूतिखंड क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने हाई स्पीड वाहनों पर सख्ती की मांग भी की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button