लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार, ऋषभ पंत बोले – स्कोर पर्याप्त था

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में IPL 2025 का आगाज जीत से करने में नाकाम रही। लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली ने 1 विकेट शेष रहते 210 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। IPL इतिहास में यह 5वीं बार हुआ जब कोई टीम एक विकेट से मैच जीतने में सफल रही। दिल्ली की जीत में आशुतोष शर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा।
पहले मैच में हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि 13 से 17 ओवर के बीच हमने मोमेंटम खोया, लेकिन स्कोर पर्याप्त था। हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करेंगे। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और विपराज निगम ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया।
हालांकि, मैच के बाद LSG के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर की राय कप्तान पंत से अलग दिखी। उन्होंने कहा कि मिचेल मार्श और निकोलस पूरन से मिली अच्छी शुरुआत के बाद वे लगभग 20-30 रन पीछे रह गए। यही कारण था कि गेंदबाजी के दौरान टीम दबाव में आ गई।



