उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गुरुवार तड़के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का सक्रिय आतंकी लजर मसीह गिरफ्तार हुआ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि लजर मसीह महाकुंभ 2025 में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था और इसके बाद फर्जी पासपोर्ट से भारत छोड़कर पुर्तगाल भागने की योजना बना रहा था।
आईएसआई से संपर्क, हथियारों की तस्करी
पुलिस जांच में सामने आया कि लजर मसीह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के तीन एजेंटों के संपर्क में था। वह पहले भी हथियार और नशे की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। 24 सितंबर 2024 को वह अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से फरार हुआ था और उसके बाद कई राज्यों में छिपता रहा।
गिरफ्तारी के दौरान भारी विस्फोटक बरामद
अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश के अनुसार, तड़के 3:20 बजे कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से—
तीन हैंड ग्रेनेड
दो डेटोनेटर
विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस
विस्फोटक पाउडर
फर्जी आधार कार्ड (गाजियाबाद का पता)
बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ।
ड्रोन से होती थी हथियारों और ड्रग्स की तस्करी
लजर मसीह आतंकी संगठनों के लिए ड्रोन के जरिए हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी करता था। पुलिस के अनुसार, वह आईएसआई एजेंटों और खालिस्तानी आतंकियों से लगातार संपर्क में था। फिलहाल एसटीएफ साइबर लैब में उसके मोबाइल डेटा की जांच जारी है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है और कहा कि आगे की पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं।
Back to top button