लखनऊ

लखनऊ: सड़क हादसों में दो की मौत, कई घायल

पिकअप और बाइक की रफ्तार बनी काल

लखनऊ के बिजनौर और सरोजनीनगर में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। पहला हादसा सोमवार दोपहर बिजनौर के माती गांव में हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय जयचंद के रूप में हुई है। वह माती गांव निवासी था और अनूप खेड़ा से लौटते समय आशीष हार्डवेयर दुकान के सामने हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जयचंद की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जयचंद को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अरविंद राणा ने बताया कि मृतक के पिता नेकराम की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जयचंद अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गया है।

वहीं दूसरा हादसा रविवार रात सरोजनीनगर में हुआ, जब एक मजदूर और बाइक सवार की टक्कर हो गई। इलाहाबाद के कौशांबी निवासी 38 वर्षीय मजदूर अवधेश कुमार सड़क पार कर रहा था, तभी ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी।

इस हादसे में न सिर्फ अवधेश गंभीर रूप से घायल हुआ, बल्कि बाइक चला रहा रहीमाबाद निवासी सचिन (20) भी बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके पीछे बैठा युवक शिवम को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।

पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं राज्य में यातायात नियमों की अनदेखी और तेज़ रफ्तार की प्रवृत्ति को उजागर कर रही हैं। इन घटनाओं ने दो परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है।

Related Articles

Back to top button