लखनऊ

योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला—बांग्लादेशी हिंदुओं की चुप्पी से लेकर अंबेडकर तक उठाए बड़े सवाल

लखनऊ में रविवार को आयोजित भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी जैसे विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सताए जा रहे हिंदुओं के पक्ष में इन दलों ने कभी आवाज नहीं उठाई, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा उनके हितों की रक्षा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कांग्रेस, सपा और टीएमसी में से किसी ने भी बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में एक शब्द नहीं कहा। केवल भाजपा ही उनकी आवाज बनी है। हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है।”

योगी ने कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल की एक किताब का जिक्र किया। उन्होंने योगेंद्र नाथ मंडल की पाकिस्तान समर्थक भूमिका की आलोचना करते हुए कहा, “योगेंद्र नाथ मंडल के किए की सजा आज भी बांग्लादेशी दलित हिंदू भुगत रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भारत की सांस्कृतिक विरासत को कमज़ोर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ने जिन्ना की तारीफ की, छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया और औरंगज़ेब का महिमामंडन किया। कन्नौज में अंबेडकर विश्वविद्यालय का नाम भी बदल दिया गया था, जिसे हमने फिर से बहाल कराया।”

योगी आदित्यनाथ ने वक्फ एक्ट के जरिए विपक्ष द्वारा देश में हिंसा फैलाने की साजिश का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ये लोग वक्फ के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं, ताकि देश में अस्थिरता फैलाई जा सके।”

अंबेडकर जयंती से पहले यह बयान राजनीति में हलचल मचाने वाला साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button