प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन जारी है। आज 23.22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 9.73 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मां गंगा, यमुना और सरस्वती की निर्मल धाराओं में डुबकी लगा चुके हैं।
श्रद्धालु सुबह से ही संगम तट पर उमड़ रहे हैं। कथा-वाचन, यज्ञ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी महाकुंभ में धूम है। महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा के शिविर में आज यज्ञ का आयोजन और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
भाजपा नेता नितिन पटेल ने परिवार संग स्नान कर महाकुंभ को सनातन धर्म का गौरव बताया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। यह आयोजन धार्मिकता के साथ राज्य को आर्थिक समृद्धि भी देगा।”
महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की है, जिससे श्रद्धालु आसमान से महाकुंभ का विहंगम दृश्य देख सकेंगे।
कल 48.74 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया, जिसमें 10 लाख कल्पवासी शामिल रहे। महाकुंभ मेले का 11वां दिन श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत है। आयोजन के भव्यता और श्रद्धालुओं की आस्था ने इसे ऐतिहासिक बना दिया है।