कुम्भ

महाकुंभ 2025: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने लगाई आस्था की डुबकी, योगी की प्रशंसा की

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में महाकुंभ 2025 के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह पवित्र डुबकी लगाई। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस अनुभव को साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल प्रबंधन की सराहना की।
सीएम भजनलाल ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दर्शन एवं पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना की।”
पूजन-अर्चन और श्रद्धालुओं से भेंट
मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी संगम घाट पर डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की आरती की, भगवान महादेव का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया, और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए। उन्होंने महाकुंभ में राजस्थान से आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।
योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा
महाकुंभ के आयोजन को लेकर भजनलाल शर्मा ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की खुले दिल से तारीफ की। उन्होंने इसे शानदार आयोजन बताते हुए कुशल संचालन के लिए योगी को बधाई दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हुए शामिल
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत के प्रतीक महाकुंभ में स्नान कर कृतार्थ अनुभव कर रहा हूं।”
महाकुंभ 2025 का यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी खासा चर्चित बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button