कुम्भ

Mahakumbh Fire: सेक्टर 18 में इस्कॉन शिविर में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन शिविर में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, कोई हताहत नहीं हुआ है, और स्थिति अब नियंत्रण में है।
कैसे लगी आग?
शुरुआती जांच के अनुसार, आग शिविर के किचन से शुरू हुई, जहां गैस सिलेंडर फटने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, प्रशासन ने अब तक आग लगने की सही वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटनास्थल पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर (CFO) ने दावा किया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

10.30 बजे घटी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 10.30 बजे अचानक इस्कॉन शिविर से गहरे काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। मेला क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें भी पहुंच गईं और हालात का जायजा लिया।
प्रशासन सतर्क, जांच के आदेश
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था। आग लगने की घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना थी या लापरवाही
फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन शिविर में मौजूद श्रद्धालुओं और भक्तों को एहतियातन दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है

Related Articles

Back to top button