गिरते ढांचे को श्रद्धालुओं ने बचाया, वायरल हुआ वीडियो
संत प्रेमानंद जी महाराज की पदयात्रा के दौरान बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। घटना उस समय घटी जब महाराज अपने श्रीराधा केलिकुंज आश्रम, रमणरेती से भक्तों के साथ निवास स्थान की ओर पैदल जा रहे थे। रास्ते में उनके स्वागत के लिए बनाए गए लाइटिंग वाले लोहे के ढांचे में से एक अचानक संतुलन खो बैठा और गिरने ही वाला था कि श्रद्धालुओं की सतर्कता से दुर्घटना टल गई।
यह हादसा आश्रम से कुछ ही दूरी पर हुआ, जहां स्वागत द्वार और एंगल फ्रेम लगाए गए थे। जैसे ही ढांचा प्रेमानंद जी महाराज के सामने गिरने लगा, वहां मौजूद भक्तों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इस साहसिक प्रयास की वजह से न तो संत को और न ही किसी श्रद्धालु को कोई चोट आई।
घटना के बाद कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन प्रेमानंद महाराज ने सभी को शांत रहने का संदेश देते हुए पदयात्रा को बिना किसी रुकावट के जारी रखा। इस पूरे वाकये का वीडियो वहां मौजूद भक्तों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रमणरेती चौकी प्रभारी लोकेंद्र ने बताया कि यह घटना भीड़ की अधिकता के चलते ढांचे के झुकने से हुई थी, लेकिन समय रहते उसे संभाल लिया गया।
इस घटना ने एक बार फिर संतों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां हजारों भक्त हर दिन उनकी पदयात्रा और प्रवचनों में शामिल होते हैं, वहां सुरक्षा और तकनीकी प्रबंधों की चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.