अलीगढ़ के विजयगढ़ स्थित गांव बघियार के पास कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। स्टेरिंग अचानक फंसने के कारण बस असंतुलित होकर सड़क से गड्ढे में पलट गई।
हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं। बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ बच्चों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस उड़यपुर, नगलालाला, कठैरा आलमपुर, परौली गोलारा से करीब 35 बच्चों को स्कूल के लिए लेकर आ रही थी। जैसे ही बस बघियार के समीप पहुंची, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और बस गड्ढे में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि बस ने बुग्गी को ओवरटेक करने की कोशिश की थी, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और गड्ढे में पलट गई। दो-चार बच्चों की हालत गंभीर है। हादसे से बच्चे घबराए हुए थे। ग्रामीणों ने घायल बच्चों के परिजनों को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर कई सवाल उठाए और हंगामा भी किया।
कुछ बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव से उनकी बेटी के बारे में पूछा। प्रधानाचार्य संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बाद में पता चला कि कुछ बच्चों को कॉलेज के प्रबंधक गाड़ी से घर पहुंचाने गए हैं।
नगलालाला निवासी राजकुमार के पुत्र विष्णु और शौर्य को काफी चोट आई है। शौर्य के सिर पर 12 टांके और पैर में आंतरिक चोट आई है। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि स्कूल की बस बच्चों को लाने-ले जाने के लिए लगातार दो-दो चक्कर लगाती है, जिससे ड्राइवर को जल्दबाजी रहती है।
Back to top button