मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ महिला कबड्डी खिलाड़ियों समेत नौ लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर जा रही थीं। रास्ते में बरकछा पहाड़ी पर उनके ऑटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर मिर्जापुर पहुंचाया गया, जहां चार खिलाड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में 29 अक्तूबर से प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत होनी है, जिसमें प्रदेश के 18 मंडलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को कानपुर मंडल की महिला टीम रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पहुंची थी। उन्हें प्रतियोगिता स्थल तक ले जाने के लिए ऑटो की व्यवस्था की गई थी। रास्ते में बरकछा पहाड़ी पर सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया और सभी खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में घायल खिलाड़ियों में वैष्णवी (17), शिवानी (20), निहारिका (13), समृद्धि (16), आंशिका (14), निधि (17), कंचन (12), गौरी (14) और कोच अभिषेक दुबे (40) शामिल हैं। सभी को पहले मिर्जापुर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इनमें से वैष्णवी, शिवानी, निहारिका और समृद्धि की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया। देहात कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि हादसे में ऑटो में सवार सभी महिला खिलाड़ी घायल हुई हैं। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।




