जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सेना का एक वाहन नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 350 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में पांच जवान बलिदान हो गए और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सेना और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
घटना का विवरण
दुर्घटना शाम करीब 5:20 बजे घरोआ इलाके में हुई। 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री के काफिले में शामिल छह वाहनों में से एक ढाई टन का वाहन फिसल कर गहरी खाई में गिर गया। ये काफिला 18 जवानों को लेकर नियंत्रण रेखा पर स्थित बनोई की घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था।
बलिदानी और घायल जवानों की पहचान
बलिदानी जवानों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। सभी घायल जवानों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सेना की श्रद्धांजलि
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हादसे में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “यह दुर्घटना ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुई। पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मृत्यु पर हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। घायल जवानों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।”
पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहनों के हादसे पहले भी होते रहे हैं:
-
29 अप्रैल 2022: राजोरी में सेना की एंबुलेंस 200 फुट गहरी खाई में गिर गई थी। इसमें दो जवान बलिदान हो गए।
-
19 अगस्त 2023: सेना की गाड़ी 60 फुट गहरी खाई में गिरी, जिसमें नौ जवानों की मौत हुई थी।
आतंकी घटना से इनकार
रक्षा प्रवक्ता ने इस घटना को आतंकी गतिविधि मानने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास सेना की चौकी और बैकअप वाहन मौजूद थे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएं बलिदानी जवानों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
यह हादसा सेना के जवानों के साहस और कर्तव्यपरायणता की याद दिलाता है। पूरा देश बलिदानी जवानों को नमन करता है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





