पीडब्ल्यूडी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

नए विभागाध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती बदली
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) में उच्चस्तरीय प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। इस फेरबदल के तहत विभाग में कार्यरत तीनों प्रमुख अभियंताओं के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार में भी व्यापक बदलाव किया गया है।
नए आदेश के अनुसार, अशोक कुमार द्विवेदी को लोक निर्माण विभाग का नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके कंधों पर अब पूरे विभाग के प्रशासनिक और तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी होगी। वहीं, मुकेश चंद्र शर्मा को ग्रामीण सड़कों से संबंधित कार्यों के लिए प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) के पद पर तैनात किया गया है।

इसके साथ ही विजय कुमार कनौजिया को परिकल्प और नियोजन से जुड़ी परियोजनाओं की कमान सौंपी गई है। उन्हें प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) नियुक्त किया गया है।
यह फेरबदल विभागीय कार्यों की गति को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। अधिकारियों की नई जिम्मेदारियों से उम्मीद की जा रही है कि राज्य में चल रही बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं को नई दिशा और गति मिलेगी।



