[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » यूपी के दो जिलों में बड़ा एनकाउंटर

यूपी के दो जिलों में बड़ा एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस विभिन्न जिलों में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में रविवार देर रात यूपी के बुलंदशहर और प्रतापगढ़ जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुईं, जिनमें कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों जिलों की पुलिस टीमें बीते कई दिनों से इन अपराधियों की तलाश में थीं।

बुलंदशहर में देर रात मुठभेड़

बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में देर रात पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों से सामना हो गया। खुर्जा CO पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 16 नवंबर की रात खुर्जा नगर पुलिस की टीम कसैरू कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश अमन (अलीगढ़) और गोविंद (कन्नौज) पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से उनके दो साथियों कन्हैया (अलीगढ़) और शिवम (कन्नौज) को भी दबोच लिया।
CO ने बताया कि चारों आरोपी कुख्यात जेबकत्तर हैं, जो बस और सार्वजनिक परिवहन में लोगों की जेब काटकर पैसे चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से 12,000 रुपये नकद, दो अवैध पिस्तौल, व दो बाइक बरामद की हैं। घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

प्रतापगढ़ में भी बदमाशों से भिड़ंत

इसी रात प्रतापगढ़ के कोडोर थाना क्षेत्र में नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। एएसपी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने दो अपराधियों आदित्य और दीपक, दोनों निवासी लखनपुर, उत्तराखंड, को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वे ट्रेन और बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्तौलमोटरसाइकिल, और लूटे गए लोगों के आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों जिलों में हुई कार्रवाई अपराधियों के नेटवर्क पर करारा प्रहार है और आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com