[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

तरुण गाबा बने लखनऊ के आईजी, जोगिंदर कुमार को मिला प्रयागराज का चार्ज
निश्चय टाइम्स ,लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके तहत कई जिलों के पुलिस प्रमुख बदले गए हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।सबसे अहम बदलाव प्रयागराज और लखनऊ के पुलिस प्रशासन में देखने को मिला है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे आईपीएस तरुण गाबा को अब लखनऊ का पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है। उनकी जगह आईपीएस जोगिंदर कुमार को प्रयागराज का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। यह बदलाव कुंभनगरी प्रयागराज और प्रदेश की राजधानी लखनऊ दोनों में पुलिस प्रशासन को और मजबूत बनाने के संकेत दे रहा है। वहीं, आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल के हाल ही में किए गए तबादले को सरकार ने निरस्त कर दिया है और उन्हें नई तैनाती दे दी गई है। इस फैसले को लेकर प्रशासनिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। सरकार की ओर से जारी तबादला आदेश में कुल 11 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। माना जा रहा है कि इन बदलावों से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की प्राथमिकता और सख्त मंशा एक बार फिर सामने आई है।

तबादला सूची के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:

तरुण गाबा, पुलिस आयुक्त प्रयागराज – बनाए गए पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ

जोगेंद्र कुमार – बने पुलिस आयुक्त, प्रयागराज

आशुतोष कुमार- बने अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर

उपेंद्र अग्रवाल – बने पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय

हरीश चंद्र – बनाए गए पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर

संजीव त्यागी – बने पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार

प्रदीप गुप्ता – बने पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन

हेमत कुटियाल – बने पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसएसएफ लखनऊ

रामबदन दन सिंह – बने अपर पुलिस आयुक्त, आगरा

रमेश प्रसाद गुप्ता – बने सेनानायक, पीएसी मुरादाबाद

अमित कुमार – बनाए गए सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com