गोंडा में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बेलवा बहुता नहर के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में 15 में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव गांव के निवासी थे। वे बोलेरो से गोंडा स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। पानी का बहाव तेज होने और बोलेरो के पूरी तरह डूब जाने के कारण यह हादसा और भी भयावह बन गया।
एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
इस हादसे में जान गंवाने वालों में 9 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे सीहागांव गांव में मातम का माहौल है। मृतकों की पहचान रामबेटी (60), सरोजा देवी (58), राजू (30), नरेंद्र (32), पंकज (28), आरती (25), गुड़िया (22), आरव (5), कविता (18), रिंकू (35) और नेहा (12) के रूप में हुई है। पूरे गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है।
प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी विनीत जायसवाल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को पानी से बाहर निकाला गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।
मुख्यमंत्री और नेताओं ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
सपा नेता सूरज सिंह ने जताया दुख
घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह और समाजसेवी नरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना जताई।



