साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) के दो डिब्बे पटरियों से उतर गए। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर बढ़ रही थी। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन जैसे ही पनकी पार कर रही थी, तभी एक तेज झटका महसूस हुआ। इसके बाद दो जनरल कोच डिरेल हो गए और ट्रेन की रफ्तार धीमी पड़ गई। घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक दल और रेलवे कर्मियों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे (एनसीआर) के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने पुष्टि की कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा और डिब्बों को दोबारा पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया। रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और पास के सुरक्षित क्षेत्रों में भेजा। राहत शिविरों में पीने का पानी, प्राथमिक उपचार और सहायता की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिन यात्रियों को आगे की यात्रा करनी थी, उनके लिए वैकल्पिक ट्रेन व्यवस्था की गई। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत और डिरेल कोच हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे ने कुछ घंटों में ट्रैक सामान्य करने का आश्वासन दिया है। यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





