उत्तर प्रदेश

जाति विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना, युवक को पड़ा भारी

निश्चय टाइम्स देवरिया।
सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर जाति विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना उस समय भारी पड़ गया जब उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तरकुलवा थाने के अंतर्गत आने वाले कुचिया गांव के रहने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जयप्रकाश प्रसाद पुत्र जवाहिर प्रसाद निवासी ग्राम कुचिया थाना तरकुलवा के रूप में हुई है।
देवरिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तरकुलवा थाना पुलिस द्वारा इंस्ट्राग्राम पर जाति विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया – X (पूर्व में ट्वीटर)पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमे जयप्रकाश कुमार नाम की एक इंस्ट्राग्राम की आईडी से एक जाति विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणी किया गया था। शिकायत का संज्ञान ले कर तत्काल पोस्टकर्ता का पता लगाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
उपनिरीक्षक शुभम कुमार सिंह व कांस्टेबल अजय कुमार।
देवरिया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button