निश्चय टाइम्स, डेस्क। आज मलेशिया के पेराक राज्य के गेरिक शहर के पास तासिक बैंडिंग (Tasik Banding) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यूनिवर्सिटी पेंडिडिकन सुल्तान इदरीस (UPSI) के छात्रों को लेकर जा रही एक बस की टक्कर एक MPV वाहन से हो गई। यह हादसा ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर सुबह करीब 1:10 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, बस तेरेंगानु राज्य के जेरटेह शहर से पेराक के तांजुंग मालिम स्थित UPSI यूनिवर्सिटी के कैंपस की ओर जा रही थी। बस में कुल 44 लोग सवार थे, जिनमें 42 छात्र, एक ड्राइवर और एक अटेंडेंट शामिल थे। वहीं MPV में 4 लोग यात्रा कर रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में 15 छात्रों की मौत हो गई। इनमें से 13 छात्रों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली। इसके अलावा 33 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर तुरंत पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घटना की जांच जारी है।
