उत्तर प्रदेश
आंधी में गिरे,आम को लेकर दो पक्षों में चले लाठी – डंडे

संजय मिश्र,
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें आठ लोग घायल हो गए। यह घटना गाजीपुर भैंसही गांव में हुई जब आंधी में गिरे आम को बीनने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पेड़ विवादित जमीन पर था, जिससे कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों पक्ष से लाठी-डंडे चलने से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में मुजाहिद बेग (55), मिर्जा खालिद बेग (50), वसी अहमद (65), जकी अहमद (55), सैयद फैज (20), सुमैया सैयद (25), खान्सा सैयद (23), और रसीदा खातून (50) घायल हो गए। इनमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


