[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

मनिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

जयपुर। भारत को नई मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मिल गई हैं। राजस्थान की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा को इस साल का ताज पहनाया गया है। जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने उन्हें यह खिताब सौंपा। इसके साथ ही मनिका अब नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता में मनिका के साथ देशभर से आई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा प्रथम उपविजेता रहीं, जबकि हरियाणा की महक ढींगरा दूसरे स्थान पर और अमीषी कौशिक तीसरे स्थान पर रहीं।

मनिका विश्वकर्मा का सफर गंगानगर से शुरू हुआ। आगे की पढ़ाई और मॉडलिंग करियर के लिए वे दिल्ली आईं। उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। जीत के बाद उन्होंने कहा, “मेरा सफर गंगानगर से शुरू हुआ और दिल्ली ने मुझे नया मंच दिया। आत्मविश्वास और साहस हर मंज़िल तक पहुँचने के लिए जरूरी हैं। मैं अपने परिवार और समर्थकों का आभार व्यक्त करती हूँ।” मनिका केवल एक मॉडल ही नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की आवाज़ भी हैं। उन्होंने “न्यूरोनोवा” नाम से एक मंच शुरू किया है, जो न्यूरोडाइवर्जेंस जैसे एडीएचडी और अन्य मानसिक स्थितियों के बारे में जागरूकता फैलाता है। उनका मानना है कि ये कोई कमजोरी नहीं बल्कि विशेष क्षमता हैं, जिन्हें समाज को सही ढंग से समझना चाहिए।

मनिका की यह उपलब्धि न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है। अब सबकी निगाहें थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता पर हैं, जहां उनसे देश को खिताब दिलाने की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं |

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com