निश्चय टाइम्स, लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में अपनी आस्था जताते हुए तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा -सांसद द्वारा जनहित के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक किए जा रहे संघर्षों से प्रभावित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय -पूर्व मंत्री के समक्ष जनपद लखनऊ के लोगों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सदस्यता ग्रहण करने आए हुए सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस तिरंगा पट्टी पहनाकर तथा पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर सभी को विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। राजधानी लखनऊ से सदस्यता ग्रहण करने वालों में शबनम समीर पाण्डेय, अमरीन अल्तमस खान, खुशनुमा समीर खान, आतिफ हसन, इमरान रजा, अब्दुल रहमान, मोहम्मद इंसान, मोहम्मद कासिम, अली आमिर, हिना अली, अल्तमश समीर, रेहान समीर, मोहम्मद फारिक आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।





