उत्तर प्रदेश

बागपत में होटल में पकड़ी गई विवाहिता

प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़े जाने पर छत से कूदकर हुई फरार

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता अपने कथित प्रेमी के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ी गई। जैसे ही उसका पति और ससुराल वाले होटल पहुंचे, महिला ने खुद को बचाने के लिए होटल की छत से छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई। यह पूरा मामला बड़ौत कस्बे के छपरौली रोड स्थित एक होटल का है, जहां सोमवार को यह घटना घटी।

बड़ौत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल ने बताया कि महिला अपने प्रेमी शोभित के साथ होटल पहुंची थी, लेकिन अचानक उसका पति और ससुराल पक्ष वहां पहुंच गए। पति को देखकर घबराई महिला ने होटल की करीब 12 फीट ऊंची छत से छलांग लगा दी। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला को छत से कूदते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक, महिला का कथित प्रेमी शोभित मौके पर पकड़ा गया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, महिला अब तक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। होटल का संचालन करने वाले तुगाना गांव निवासी युवक से भी पूछताछ हो रही है, जिससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि होटल में बिना पहचान पत्र के कैसे एंट्री दी गई।

पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में काकौर गांव की रहने वाली महिला से हुई थी और उनका एक बेटा भी है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के विवाह से पहले भी कुछ लोगों से संबंध थे, जो शादी के बाद भी जारी रहे। जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। पति ने बताया कि सोमवार को एसपी कार्यालय में महिला सेल में दोनों की काउंसलिंग हुई थी। काउंसलिंग के बाद महिला प्रेमी के साथ साइकिल पर होटल चली गई। शक होने पर पति और उसके भाई ने पीछा किया और होटल जाकर रंगे हाथों पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button