निश्चय टाइम्स, डेस्क। विश्व संगीत दिवस के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री और उद्यमी पारुल गुलाटी ने मशहूर गायिका सुनिधि चौहान के साथ मिलकर एक नया गीत ‘मर्जी की मालकिन’ रिलीज किया है। इस गाने को म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे ने कंपोज और संगीतबद्ध किया है। यह गीत सिर्फ एक मधुर संगीत अनुभव नहीं, बल्कि महिलाओं की स्वतंत्रता, आत्मनिर्भरता और उनके जीवन के चुनावों की खुलकर अभिव्यक्ति है।
‘मर्जी की मालकिन’ महिलाओं के आत्मबल, फैसले लेने की शक्ति और अपने जीवन की बागडोर खुद संभालने के संदेश को उजागर करता है। पारुल गुलाटी की यह प्रस्तुति उनके व्यक्तिगत और पेशेवर सफर की भी झलक देती है—कैसे उन्होंने एक अभिनेत्री से आगे बढ़ते हुए एक सफल महिला उद्यमी के रूप में पहचान बनाई और लगातार युवतियों को अपने सपनों को पाने की प्रेरणा देती रही हैं।
गीत में सुनिधि चौहान की दमदार आवाज और यशराज मुखाटे की बेमिसाल धुन के साथ एक ऐसा सशक्त संदेश पिरोया गया है, जो हर उस महिला को समर्पित है, जिसे समाज ने कभी न कभी उसकी “मर्जी” से पीछे हटने को मजबूर किया है। इस अवसर पर पारुल गुलाटी ने कहा, “मर्जी की मालकिन’ सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि एक घोषणा है—हर महिला को अपनी कहानी खुद लिखने का पूरा हक है।” यह गाना न सिर्फ एक संगीत ट्रैक है, बल्कि एक मुहिम भी है, जो हर महिला को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित करती है।
