निश्चय टाइम्स, डेस्क। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में रविवार देर रात आए भीषण भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और लगभग 500 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय आपदा प्राधिकरण ने मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि यह आंकड़ा शुरुआती है, क्योंकि कई दूरदराज इलाकों में अभी भी बचाव कार्य जारी हैं और संचार व्यवस्था बेहद सीमित है।
सरकारी मीडिया के अनुसार, प्रभावित इलाकों में नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है और राहत एवं बचाव दल लगातार सहायता पहुँचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रेडियो और टीवी ने पहले नंगरहार प्रांत में 9 लोगों की मौत और 20 से अधिक के घायल होने की सूचना दी थी, जबकि अब वहां भी मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है और सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप 31 अगस्त की रात 11:47 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए थे। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण राहत टीमों को मौके पर पहुँचने में भारी कठिनाई हो रही है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में मलबे में दबे मकान, बर्बाद हो चुके गांव और अपनों को खो चुके लोगों का दर्द साफ देखा जा सकता है। सरकार और सहायता एजेंसियां मिलकर इस त्रासदी से प्रभावित लोगों तक राहत पहुँचाने का हरसंभव प्रयास कर रही हैं।





