धमाकों से इलाका दहला, ग्रामीणों का हाईवे पर जाम, प्रशासन जांच में जुटा
देवबंद में शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के समय फैक्टरी के भीतर कई लोग मौजूद थे। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान राहुल उर्फ काका (24) पुत्र रामकुमार निवासी फतेहपुर गांव, विशाल (25) पुत्र संदीप कुमार निवासी गुनारसा गांव और विकास (19) पुत्र राजबल निवासी जड़ौदा जट के रूप में हुई है। धमाके के तुरंत बाद फैक्टरी में भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी मौके पर पहुंचे। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। डीएम ने तीन युवकों की मौत की पुष्टि की है। राहत-बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे में केवल हिंदू युवकों की मौत हुई है, जबकि मुस्लिम कर्मचारी सुरक्षित रहे, जिससे नाराजगी बढ़ गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
फैक्टरी को पटाखे बनाने के लिए लाइसेंस प्राप्त है, लेकिन अब यह जांच की जा रही है कि वहां किस तरह के पटाखे बनाए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम पसरा है। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





