गोरखपुर के प्रमुख और वीआईपी इलाकों में शुमार रामगढ़ ताल क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल के पास स्थित JSR गार्डन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धुएं के घने गुबार ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि JSR गार्डन के अंदर बड़ी मात्रा में लकड़ी, इंटीरियर सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मौजूद थे, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में धुआं और लपटें आसमान तक उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो गया।
अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति की जांच कर रहे हैं। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना ने एक बार फिर शहर की अग्निशमन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि घनी आबादी और वीआईपी जोन में सुरक्षा उपायों की कमी साफ नजर आई।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.