नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक निजी केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री शाम पेंट इंडस्ट्री की थी, जहां सुबह करीब 6 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। फैक्ट्री में मौजूद पेंट और केमिकल के डिब्बे फटने लगे, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की तीव्रता को देखते हुए आसपास के जिलों और निजी कंपनियों से भी दमकल की कुल 30 गाड़ियां मंगाई गईं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
चौबे ने बताया कि आग के कारण फैक्ट्री में रखे पेंट के डिब्बे एक के बाद एक फटने लगे, जिससे स्थिति और भयावह हो गई थी। हालांकि, दमकल कर्मियों ने समय रहते आग को दूसरी फैक्ट्रियों में फैलने से रोक लिया।
सौभाग्यवश इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





