अंतरराष्ट्रीय

पेरिस ओलिंपिक की सेरेमनी से पहले जबरदस्त हंगामा, आगजनी और तोड़फोड़ से रेल नेटवर्क ठप

पेरिस ओलिंपिक की सेरेमनी से पहले फ्रांस में जगह- जगह जबरदस्त हंगामा हुआ है, जिससे रेल की  नेटवर्क ठप हो गई  है. फ्रांसीसी रेल कंपनी की और से एक बयान में कहा गया कि कई रेल लाइनों को निशाना बनाकर किए गए ‘दुर्भावनापूर्ण कृत्यों’ की वजहों से ओलंपिक से पहले ट्रेन परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ. एसएनसीएफ ने एएफपी को बताया, “यह टीजीवी नेटवर्क को हानि बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया हमला है.” इस हमले के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पडा.

राष्ट्रीय रेल परिचालक ने कहा, “एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ.” हमलों से इसकी अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं. प्रभावित लाइनों पर यातायात ‘भारी रूप से बाधित’ है और मरम्मत कार्य के कारण यह स्थिति कुछ दिन तक चलती रहेगी

परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्ग्रीटे ने कहा कि फ्रांस के हाई-स्पीड टी.जी.वी. रेल नेटवर्क पर “बड़े पैमाने पर हमला” एक “घृणित आपराधिक कृत्य” है. पूरे सप्ताहांत में रेल यातायात पर “बहुत गंभीर परिणाम” होंगे, क्योंकि उत्तरी, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी फ्रांस की ओर जाने वाली रेल सेवाएं आधी हो जाएंगी, जबकि रेल ऑपरेटर एसएनसीएफ के मुख्य कार्यकारी जीन-पियरे फरांडौ ने कहा कि 800,000 यात्री प्रभावित होंगे.

Related Articles

Back to top button