नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। सीबीआई ने झारखंड से मास्टर माइंड रॉकी को गिरफ्तार किया है। रॉकी को पटना में सीबीआई की अदालत के सामने पेश किया गया। फिर उसे 10 दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है। रॉकी की गिरफ्तारी से कई गुप्त राज पर से पर्दा हट सकता है।
कौन है मास्टरमाइंड रॉकी? संजीव मुखिया के साथ मिलकर करता था सेटिंग
रॉकी की नीट यूजी पेपर लीक मामले में अहम भूमिका थी। उसके बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त करने के बाद जांच टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी। जानकारी के अनुसार इस मामले में संजीव मुखिया और रॉकी अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उनकी सेटिंग कराते थे। रॉकी ने ही नीट पेपर का पीडीएफ फॉर्मेट चिंटू के मोबाइल पर भेजा था।
चिंटू को मिले इसी सॉल्व पेपर को खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल के हास्टल में ठहरे 35 अभ्यर्थियों को तीन और चार मई की देर रात तक रटवाया गया था। पेपर लीक का उद्भेदन होने के बाद से जांच एजेंसी उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। दूसरी ओर रॉकी तक पहुंचने के लिए जांच टीम रॉकी के करीबी मुकेश, चिंटू, मनीष प्रकाश और आशुतोष को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही थी।
इस पूछताछ में जांच टीम को कई अहम जानकारियां मिलीं। जिसके बाद रॉकी को शिकंजे में लेने के लिए सीबीआइ ने बीते 17 दिनों में बिहार-झारखंड में करीब दर्जन भर ठिकानों को खंगाला। पिछले सप्ताह रॉकी की तलाश में उसके बिहारशरीफ के गजेंद्र बिगहा गांव स्थित घर भी पहुंची थी। आखिरकार गिरफ्त में आए रॉकी से पूछताछ के दौरान सीबीआइ को कई और लोगों के नाम खुलने की उम्मीद है।
इससे पहले झारखंड में स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को किया था गिरफ्तार
एजेंसी ने पहले इस मामले में झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने कथित तौर पर NEET उम्मीदवारों को रहने का ठिकाना दिया था। जहां बिहार पुलिस ने जले हुए प्रश्नपत्र बरामद किए थे।
अब तक कितने लोग हुए गिरफ्तार?
सीबीआई ने अभी तक नीट पेपर लीक मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से आठ लोगों की गिरफ्तारी बिहार से हुई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के लातूर और गुजरात के गोधरा में कथित हेराफेरी के सिलसिले में एक-एक व्यक्ति को तथा साजिश के सिलसिले में देहरादून से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
नीट एग्जाम में गड़बड़ी के सबूत नहीं- सरकार
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है, जिसमें उसने बताया है कि एग्जाम में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई है. सरकार ने बताया है कि नीट पेपर में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी या फिर असामान्य नंबर से छात्रों को फायदा पहुंचने का संकेत नहीं मिला है. सरकार ने अपनी बातों को आईआईटी मद्रास के जरिए किए गए विश्लेषण के आधार पर कहा है.



