राजापाकड़/कुशीनगर: तमकुही के ग्राम पंचायत सेंदुरिया स्थित माँ कंकाली मंदिर परिसर में नवनिर्मित हनुमान व शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हेतु श्रीरूद्रमहायज्ञ के छठे दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार दोपहर श्रद्धालुओं ने हनुमान व शिव मूर्ति को क्षेत्र के पांच मंदिरों से मिलान कराने के लिए यात्रा निकाली, जो जयघोष के साथ यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई।
शोभायात्रा माँ कंकाली देवी मंदिर से शुरू होकर मोगलपुरा, करमैनी, उजारनाथ, गगलवा, धारमठिया, महुअवा और पटहेरवा स्थित हनुमान व शिव मंदिरों से होकर गुजरी। हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए और पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। यात्रा में हाथी-घोड़े और दर्जनों गाड़ियों का काफिला भी शामिल था।
युवाओं की टीम ने शोभायात्रा की सुरक्षा का जिम्मा संभाला, जबकि पुलिस बल भी तैनात रहा। आयोजन समिति में विजुली यादव, प्रभु यादव, जंत्री गौड़, वीरेंद्र कुमार, उमेश यादव, मुन्ना कुशवाहा, टार्जन और बाल्मीकि समेत कई श्रद्धालु शामिल रहे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.