उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंदिर में दानपात्रों की गिनती के दौरान केनरा बैंक का एक फील्ड ऑफिसर 9.50 लाख रुपये की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे मामले का तुरंत खुलासा हो गया। फील्ड ऑफिसर अभिनव सक्सेना मंदिर में मौजूद 16 दानपात्रों की गिनती के लिए बुलाए गए विभिन्न बैंकों के दल का हिस्सा था। गिनती की प्रक्रिया तीन दिनों से चल रही थी। इसी दौरान मंदिर के एक कर्मचारी ने सीसीटीवी फुटेज में सक्सेना को नोट अपने कपड़ों में छिपाते देखा। संदेह होने पर तुरंत सुरक्षाकर्मियों और पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस जब मौके पर पहुंची और सक्सेना से पूछताछ की तो पहले वह टाल-मटोल करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछे जाने पर उसने तीन दिन की गिनती के दौरान पैसे चुराने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसकी जेब से तत्काल 1.25 लाख रुपये बरामद किए। बाद में उससे पूछताछ के आधार पर पिछले तीन दिनों में चोरी किए गए 8.21 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए। इस तरह कुल 9.50 लाख रुपये की धनराशि बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को और भी सख्त कर दिया गया है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.