मथुरा : टीला खिसकने से तीन मकान ढहे

मथुरा, गोविंद नगर। रविवार को शहर के शाहगंज दरवाजा क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सिद्ध बाबा मंदिर के पास स्थित पुराना टीला अचानक खिसक गया, जिससे उसके पास बने तीन मकान मलबे में तब्दील हो गए। हादसे में करीब एक दर्जन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें मकान में रहने वाले लोग और पास में काम कर रहे निर्माण मजदूर शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक मलबे से एक युवक को जीवित निकाला गया है, जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी लेखपाल संजय रोहिला, जिनका घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर है, ने बताया कि वह अपनी कार निकालने के लिए बाहर आए थे। तभी उन्होंने देखा कि टीला तेजी से नीचे की ओर खिसक रहा है। उन्होंने तुरंत बाइक छोड़कर पत्नी और बेटे के साथ भागकर जान बचाई। संजय ने बताया कि उन्होंने दो बच्चों को मलबे के साथ गिरते हुए अपनी आंखों से देखा, और कई मजदूरों को दबते हुए। इस दौरान खुद संजय को भी मामूली चोटें आई हैं।


