बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को ‘आई लव मुहम्मद’ अभियान को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी। स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रज़ा सहित कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
मामला तब तूल पकड़ गया जब रज़ा ने इस अभियान के समर्थन में एक वीडियो जारी किया। इसके बाद उनके घर के बाहर और मस्जिदों के पास भारी भीड़ जुट गई। प्रशासन ने पहले ही इस प्रदर्शन की अनुमति रद्द कर दी थी, बावजूद इसके, बड़ी संख्या में लोग बैनर और पोस्टर लेकर सड़कों पर निकल पड़े। भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि इससे पहले रज़ा ने घोषणा की थी कि प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है क्योंकि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। लेकिन इसके बावजूद भीड़ जमा हुई और पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दुकानों के शटर गिर गए और इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
दरअसल, यह विवाद 9 सितंबर को कानपुर से शुरू हुआ, जब बारावफात जुलूस के दौरान सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे बोर्ड लगाए जाने पर पुलिस ने 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इसे “परंपरा से विचलन” और “उकसाने वाली कार्रवाई” बताते हुए विरोध जताया।
धीरे-धीरे यह विवाद कई जिलों में फैल गया और उत्तराखंड तथा कर्नाटक तक पहुंच गया। फिलहाल, पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और पूरे क्षेत्र में निगरानी कड़ी कर दी गई है।
