उत्तर प्रदेश

UP News: मायावती ने सपा सांसद पर हमले की तुलना गेस्ट हाउस कांड से की है

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले की तुलना 1995 के गेस्ट हाउस कांड से की है। मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा दलित नेताओं को आगे कर अपनी राजनीति चमकाने में जुटी है।

करणी सेना का हमला और विवाद

बुधवार को आगरा में सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि करणी सेना के सदस्य, सुमन की एक टिप्पणी से नाराज थे। उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान राजपूत शासक राणा सांगा को गद्दार कह दिया था। इस बयान से करणी सेना भड़क उठी और सांसद के घर पर हमला कर दिया।

मायावती ने साधा अखिलेश पर निशाना

मायावती ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए दलित नेताओं का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने अखिलेश यादव से गेस्ट हाउस कांड के लिए पश्चाताप करने की मांग की। मायावती ने कहा कि सपा दलित नेताओं को आगे करके केवल राजनीति का खेल खेल रही है।

गेस्ट हाउस कांड: जब मायावती पर हुआ था हमला

2 जून 1995 को लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड हुआ था, जब बसपा ने सपा सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया था। उस समय मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव थे। जब मायावती अपने समर्थकों के साथ गेस्ट हाउस में बैठक कर रही थीं, तभी सपा के कुछ विधायक वहां पहुंचे और मायावती पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, बीजेपी नेताओं के समर्थन से मायावती की जान बच पाई थी। इस घटना के बाद सपा-बसपा का गठबंधन टूट गया था।

सपा-बसपा का टूटा गठबंधन

1995 के कांड के बाद सपा और बसपा के रास्ते अलग हो गए थे। हालांकि, 2019 लोकसभा चुनाव में दोनों ने एक साथ चुनाव लड़ा था, लेकिन सफल नहीं हो पाए। चुनाव में बसपा ने 10 सीटें और सपा ने 5 सीटें जीती थीं। इसके बाद बसपा ने सपा से अपना गठबंधन तोड़ लिया था।

मायावती की मांग

मायावती ने अखिलेश यादव से गेस्ट हाउस कांड के लिए माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि सपा को दलित राजनीति से बाज आना चाहिए। उन्होंने आगरा की घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button