योगी सरकार की तारीफ — BSP ने 2027 चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया
लखनऊ में आयोजित बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विशाल रैली में पार्टी प्रमुख मायावती ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की सराहना की। यह रैली BSP संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित की गई, जिसमें मायावती ने अपनी राजनीतिक रणनीति और आगामी चुनावों के संकेत भी साफ कर दिए।
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में होती है, तब न उन्हें PDA याद आता है, न कांशीराम जी की जयंती और न ही उनकी पुण्यतिथि। लेकिन जैसे ही वे सत्ता से बाहर होते हैं, संगोष्ठियों और श्रद्धांजलि सभाओं की याद आने लगती है। उन्होंने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सपा को कांशीराम जी के प्रति सच में सम्मान होता, तो जब हमारी सरकार ने अलीगढ़ मंडल में ‘कासगंज’ नाम से जिला बनाकर उसे कांशीराम जी के नाम पर रखा था, तब सपा सरकार ने उसका नाम क्यों बदल दिया?
बसपा प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान कांशीराम जी के नाम पर अनेक योजनाएं और संस्थान स्थापित किए गए, लेकिन सपा सरकार ने सत्ता में आते ही अधिकांश योजनाओं को बंद कर दिया। मायावती ने इसे समाजवादी पार्टी का “दोहरा चरित्र” बताया और कहा कि सपा केवल अवसर आने पर ही बहुजन समाज के प्रतीकों की याद करती है।
मायावती ने इस मौके पर योगी आदित्यनाथ सरकार की भी तारीफ की और कहा कि “योगी सरकार सपा जैसी नहीं है।” उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर भी सपा को “दोगला” करार दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के दौरान क़ानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है, और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बढ़ी है।
रैली के दौरान मायावती ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि बीएसपी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जैसे 2022 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव बसपा ने अकेले लड़े, वैसे ही 2027 का विधानसभा चुनाव भी पार्टी अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि “हम बहुजन समाज के हक़ की लड़ाई अपने दम पर लड़ते रहेंगे, हमें किसी के सहारे की ज़रूरत नहीं।”
मायावती ने यह भी कहा कि अब कांशीराम स्मारक का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां श्रद्धांजलि देने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह रैली इस बात का प्रमाण है कि बहुजन समाज पार्टी का जनाधार आज भी मज़बूत है और जनता एक बार फिर बदलाव चाहती है।
