बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दलित नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी दर्दनाक हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घिनौने कांड को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को बिहार सरकार और उसकी कानून-व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है।
मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार और चाकू से वार कर उसकी हत्या की गई। इसके बाद इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में भी लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं का जीता-जागता उदाहरण है।”
उन्होंने इस घटना को “अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक” बताया और सवाल किया, “आख़िर बिहार कब बदलेगा?“
बसपा प्रमुख ने राज्य सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और समाज में ऐसा दोबारा करने की हिम्मत कोई न कर सके। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को हर प्रकार से मदद दी जाए, ताकि उनका जीवन फिर से सामान्य हो सके। घटना से जुड़े विवरण के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दरिंदों ने पहले दुष्कर्म किया, फिर उसे चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे पटना रेफर कराया, लेकिन इलाज में हुई लापरवाही ने उसकी जान ले ली। यह मामला राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। विपक्ष की अन्य पार्टियां भी इस पर प्रतिक्रिया देने लगी हैं और एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.