उत्तर प्रदेशराजनीति

मायावती का हमला: बाबा साहेब के अपमान पर कांग्रेस और भाजपा दोनों को घेरा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ कांग्रेस का उतावलापन विशुद्ध छलावा और स्वार्थ की राजनीति है।
कांग्रेस-भाजपा पर तीखे प्रहार
मायावती ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयायियों के वोट के लिए स्वार्थपूर्ण राजनीति करती हैं। मायावती ने कहा कि बाबा साहेब के आत्मसम्मान और उनके विचारों को आगे बढ़ाने के बजाय, इन पार्टियों ने हमेशा उनके संघर्ष को आघात पहुंचाया है।
बसपा को रोकने का षड्यंत्र
मायावती ने कहा कि बसपा ने हमेशा बाबा साहेब सहित बहुजन समाज के महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जातिवादी पार्टियां बसपा के इस कारवां को रोकने के षड्यंत्र में लगी रहती हैं। खासतौर पर समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा ने द्वेष के तहत नए जिलों, संस्थाओं और योजनाओं के नाम तक बदल डाले।
कांग्रेस का विरोध छलावा
मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि बाबा साहेब पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के बाद कांग्रेस का आक्रामक रवैया केवल राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में लोग बाबा साहेब के अपमान से आहत हैं, लेकिन कांग्रेस का उतावलापन केवल छलावा है।
कांग्रेस का आंदोलन
बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है और जगह-जगह आंदोलन कर रही है। लेकिन मायावती ने इसे भी राजनीतिक नौटंकी करार दिया।

Related Articles

Back to top button