मायावती का BJP-Congress पर वार: जाति गणना को बताया चुनावी स्टंट

“वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा” – ओबीसी हितों के लिए BSP ही असली विकल्प: मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट की एक श्रृंखला में आरोप लगाया कि इन दोनों पार्टियों ने लंबे समय तक इस मांग को नजरअंदाज किया, लेकिन अब जब ओबीसी वर्ग राजनीतिक रूप से जागरूक हो गया है, तो दोनों पार्टियाँ इसका श्रेय लेने की होड़ में जुटी हैं।
उन्होंने लिखा, “काफी समय तक ना-ना करने के बाद केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना को मंजूरी दी है, लेकिन यह फैसला राजनीतिक दबाव और आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर लिया गया है।” मायावती ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस का “बहुजन विरोधी चरित्र” अब भी ओबीसी समुदायों को उनके हक से वंचित कर रहा है।
मायावती ने कहा कि अगर इन दलों की नीयत साफ होती, तो ओबीसी वर्ग को देश के विकास में पहले ही उचित भागीदारी मिल चुकी होती। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के ‘आत्म-सम्मान और स्वाभिमान’ मिशन का हवाला देते हुए कहा, “यदि सही नीति और नीयत होती, तो आज सामाजिक न्याय की तस्वीर कुछ और होती।”
बीएसपी प्रमुख ने यह भी कहा कि दलितों की तरह अब ओबीसी भी जागरूक हो चुका है और उन्हें समझ आ गया है कि चुनावों के समय ही इनके हितैषी बनने वाली पार्टियाँ सिर्फ दिखावा करती हैं। उन्होंने दोहराया कि ओबीसी और बहुजन समाज का असली कल्याण बीएसपी के हाथों में ही सुरक्षित है।
उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है कि ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा – नहीं चलेगा’ के नारे को असलियत में बदला जाए और बहुजन समाज को अपनी ताकत पहचाननी चाहिए।”



